Breaking दतिया

दतिया जिले में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस का’सेफ क्लिक’ अभियान

दतिया में स्कूल-कॉलेजों में ग्राम पंचायतों में किया जागरुक, सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाया

———————————————————-

दतिया।मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा समाज में साइबर अपराध एवं हिंसा की रोक थाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1फरवरी से 11 फरवरी तक साइबर सुरक्षा जन जागरुक अभियान सेल्फ किल्क चलाया जा रहा है।इसी क्रम में दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग की पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर ग्राम पंचायत सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को साइबर सुरक्षा संबंधी पोस्टर, बैनर और टेंप्लेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है।रविवार को किला चौंक पर साइबर जागरूकता के संबंध में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें आमजनों कोसाइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया गया, पेम्पलेड वितरित किए गए, पोस्टर लगाये गए।एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला द्वारा साइबर क्राइम के बारे में आम जनों को जागरुक किया गया साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली धीरेंद्र मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी सुधीर शर्मा अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।थाना प्रभारी सेवढ़ा निरीक्षक धवल सिंह चौहान एवं सेवढ़ा पुलिस टीम ने सेवढ़ा बस स्टैंड, सब्जी मंडीअन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगो को सायबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया।धीरपुरा थाना प्रभारी लांच भूपेंद्र जाट और दुरसडा थाना प्रभारी सबिता शर्मा ने वृहद स्तर पर ग्राम पंचायत सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को साइबर सुरक्षा संबंधी पोस्टर, बैनर और टेंप्लेट वितरण कर जागरूक किया।थाना प्रभारी उनाव उप निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं उनाव पुलिस टीम ने उनाव बालाजी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगो को सायबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया।इसके साथ ही जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड, प्रशासनिक भवन, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर लोगो को सायबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान आमजन को जागरूक और सावधानी अपनाने के साथ–साथ अपने परिवारजन, पड़ोसियों, दोस्तों को भी जागरूकता करने की अपील की गई।आमजन या उनके परिवारजन के साथ साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस को शिकायत करने और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया।

Abhishek Agrawal