
दतिया।अनोखी पहल, समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने शुरू की एक और सामाजिक पहल,एक थाली एक थैला अभियान का शुभारंभ किया गया है।बता दें कि दतिया जिले के समाजसेवी डॉ राजू त्यागी द्वारा शुरू की एक और सामाजिक पहल बुधवार को एक थाली एक थैला अभियान का शुभारंभ किया गया है। अभियान के तहत घर घर से एक खनदार थाली और एक थैला लिया जाएगा। सभी एकत्रित थैला व खनदार थालियों को प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में भेजा जाएगा। ताकि त्रिवेड़ी संगम में प्रदूषण ना हो। थैला थाली का उपयोग महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु करेंगे। समाजसेवी डॉ राजू त्यागी की 11 सदस्यीय टीम इस अभियान को आज से 5 जनवरी तक चलाएगी,अभियान के दौरान अधिक से अधिक थैला थाली इकठी की जाएगी।जो भी व्यक्ति अभियान में एक थैला एक थाली दान करना चाहता है वह किला चौक स्थित जयश्री कृष्णा मेडिकल पर दे सकता है।समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने शहर वासियों से इस पुनीत कार्य में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की है।




