Breaking दतिया

दतिया में विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी संपन्न 

दतिया। विजय दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन हिंदी महोत्सव के संयोजक पत्रकार जगत शर्मा के निवास पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुविख्यात शिक्षाविद तथा विचारक हरिहर समाधिया मंचासीन रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नगर उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार पत्रकार रवि ठाकुर ने की।कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार कमलकांत शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सरस्वती वंदना कवि मनीराम शर्मा द्वारा की गई।अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक जगत शर्मा तथा दिनेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ जिसमें पहले सत्र में भाजपा नगर और ग्रामीण नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष पुनीत टिलवानी तथा रघुवीर कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय कवि संगम के नवनियुक्त प्रांत मंत्री भानु शर्मा तथा जिला महामंत्री मंजूलता खरे का शाल श्रीफल अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वहीं दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें हास्य कवि डॉ राज गोस्वामी, बुंदेली कवि सुन्दर लाल श्रीवास्तव,गीतकार रविन्द्र परमार, लोकगायक विनोद मिश्र, हास्य कवि अरुण सिद्ध, आदित्य संस्कृति के संपादक भानु शर्मा, जगत शर्मा, राधावल्लभ मिश्रा, मनोज मिश्र,सोनू कुशवाहा,मंजू खरे,शुभादित्य शर्मा आदि ने काव्य पाठ किया।कार्यक्रम के अंत में जगत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Abhishek Agrawal