हर्ष भार्गव व सुनील रायकवार रहे मैन ऑफ द मैच
दतिया l दतिया प्रीमियर लीग में पूल ए के तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों में सनशाइन अकादमी ने परवई क्रिकेट क्लब को 150 रनों के भारी अंतर से हराया वहीं ग्वालियर ड्रीम वैली ने सम्राट क्लब को 59 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया l उक्त आशय की जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के आयोजक अभिषेक बबेले ने बताया पहला मुकाबला सनशाइन अकादमी एवं परवई क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें सनशाइन के बल्लेबाज फॉर्म में दिखे सनशाइन एकेडमी के प्रारंभिक बल्लेबाज प्रशांत ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की सहायता से 108 रन बनाए वहीं उनका साथ सुनील कुमार ने 118 रन के साथ दिया जिसमें उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और 21 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया l सनशाइन अकादमी ने निर्धारित ओवर में 1 विकेट खोकर 244 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया l. परवई क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी और 150 रनों के अंतर से मैच हार गई l सनशाइन के आशीष ने 3 विकेट प्राप्त किए l दूसरा मुकाबला ड्रीम वैली ग्वालियर एवं सम्राट क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन वैली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन बनाए सर्वाधिक स्कोर ग्रुप 51 हर्ष भार्गव 17 रन एवं अमन ने 12 रनों का योगदान दिया l सम्राट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु एवं अलिंद्र ने 3 -3 विकेट प्राप्त किए ! लक्ष्य का पीछा करते हुए सम्राट क्लब 71 रनों पर ढेर हो गई , ड्रीम वैली की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष भार्गव ने 6 विकेट प्राप्त किए वही दो सफलता शशांक ने अर्जित करते हुए मैच 59 रनों से जीत लिया ! मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार के रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन रवि कांत शुक्ला के द्वारा दिया गया उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हारी हुई टीम को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया ! मैच का आंखों देखा हाल शिवम गोस्वामी एवं किशन गोस्वामी ने बयां किया वहीं स्कोरर की भूमिका मधुर श्रीवास्तव में अदा की





