दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा वारंटी / फरार आरोपी को गिरफ्तार करने संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोराघाटअंबर सिंह सिकरवार एवं उनकी टीम के द्वारा महिला संबंधी गंभीर अपराध पंजीबद्ध होने के महज 24 घंटे के भीतर ही मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी अंबर सिंह सिकरवार ने बताया कि फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 21 अक्टूबर की रात लगभग 10/11 बजे की गांव का त्रिलोक सिंह रावत जो परिवार के नाते जेठ लगता है घर में घुस आया और धमकी देकर गलत काम (बलात्कार) किया फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 236 /24 धारा 64,351( 2 ) BNS का काम कर विवेचना में लिया गया।अपराध गंभीर प्रकृति एवं महिला संबंधी होने से थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर दौराने विवेचना आरोपी त्रिलोक रावत पुत्र निर्भय सिंह रावत निवासी खिरका को मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को न्यायालय दतिया पेश किया गया। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी गोराघाट अंबर सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक अर्चना पाल प्रधान आरक्षक रामेश्वर शर्मा, आरक्षक रॉकी रावत, आर.संतोष यादव,आर. मुकुल आर.राहुल चतुर्वेदी,आर. सुनील कुशवाह की अहम भूमिका रही।




