Breaking दतिया

सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए वायरल वीडियो के बदमाश को थाना पंडोखर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी भाण्डेर  कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में पंडोखर पुलिस ने अवैध हथियार के साथआरोपी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल 9 अक्टूबर को न्यूज चैनल पर बीडियो बायरल हुये जिसमे एक व्यक्ति कट्टा लिये रील बना रहा था उक्त वीडियो ग्राम सदका क्षेत्र का बताया जा रहा था।उक्त वीडियो के संज्ञान मे आते ही थाना प्रभारी पंडोखर उनि रिपुदमन सिंह राजावत के द्वारा टीम बनाकर वायरल बीडियो के व्यक्ति की तलाश की गई तो उक्त व्यक्ति ग्राम लहार हवेली का होना पाया गया गस्त के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बायरल बीडियो वाला व्यक्ति भागने की फिराक मे समथऱ तिराहा प्रतिक्षालय के अंदर बैठा है मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त व्यक्ति को कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया व्यक्ति ने अपना नाम सचिन पुत्र मैथलीशरण भास्कर निवासी लहार हवेली का होना बताया।

आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की गई, साथ साथ इस प्रकार की अवैध हथियार या कोई अन्य अवैध गतिविधियों लिप्त राउडी/मनचलों को बख्शा न जाने का सीधा संदेश दिया। उक्त कार्रवाई उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पण्डोखर, सउनि रामजुहार प्र.आर राहुल सिकरवार आर.शैलेन्द्र नौरोजी आर.रविकांत आर. महेश आर. हरिमोहन की सराहनीय भूमिका रही।

sangam