Breaking दतिया

बम बम महादेव पर ड्यूटी पर तैनात सिविल लाइन उप निरीक्षक का सराहनीय कार्य

लावारिस बैग में 9 हजार 800नगदी रुपए, जरूरी चाबियां मिली,उप निरीक्षक ने फरियादी को खोया हुआ बैग सही सलामत फरियादी के सुपुर्द किया

————————————————————–

दतिया।बम बम महादेव पर ड्यूटी पर तैनात सिविल लाइन उप निरीक्षक सियाशरण गौडका सराहनीय कार्य,दरअसल फरियादी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार के समय करीबन सुबह 10 बजे ऑफिस टाइम पर बाइक से दतिया बस स्टैंड से अपने ऑफिस बुंदेलखंड बैंक जा रहे थे तभी रास्ते में बम बम महादेव पर उनको गाय मिली गाय को आटा खिलाने लगे उस बीच अपना बैग रास्ते में ही भूल गए थे।जब अपने ऑफिस बुंदेलखंड बैंक पहुंचे तब उन्होंने देखा कि उनका रुपयों और दस्ताबेजो से भरा बैग कहीं रास्ते में गिर गया है फिर उन्होंने आसपास रास्ते में देखा कहीं नहीं मिला।उसके बाद आवेदन देने थाना सिविल लाइन पहुंचे थाने पर बताया कि बैग में तीन चाबियां चार पासबुक दो डायरियां एवं एक लेडिज पर्स जिसमें ₹500 एवं बैग में 9300/–रुपए कुल 9800/–अजय कुमार शर्मा निवासी दतिया के बम बम महादेव चौराहे पर गिर गए है।बम बम महादेव प्वाइंट पर ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक सियाशरण गौड थाना सिविल लाइन जो अपनी ड्यूटी कर रहे थे उनको रास्ते में गिरा हुआ बैग मिला जिसे खोलकर उन्होंने देखा तो उसमें करीब ₹9000 तथा बैग मालिक का नाम अजय शर्मा दतिया का पता लिखा मिला, उप निरीक्षक सियाशरण गौड थाना सिविल लाइन द्वारा अजय शर्मा का पता कर स्वयं बैंक में जाकर बैग सुपुर्द किया तो अजय शर्मा द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पूरे दतिया पुलिस विभाग और उप निरीक्षक सियाशरण गौड थाना सिविल लाइन का धन्यवाद किया।

sangam