वृंदावन श्रीनाथ धाम के सभागार में भुवालका जन कल्याण ट्रस्ट, श्री श्रीनाथ जी सेवा संस्थान, श्रीमद् भागवत शोध संस्थान एवं डॉ. मनोज मोहन शास्त्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ब्रज जे गुणी जन एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
गोरीलाल मंदिर वृंदावन के आचार्य श्रीकिशोर दास देव जू महाराज एवं सालासर के गौरीशंकर धाम के स्वामी सिद्धेश्वरानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य में भागवत विद्वान् आचार्य बद्रीश, सुरेश शर्मा, डॉ. उमा शंकर ‘राही’, डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा, स्वामी निरंजन शर्मा आदि को शाल, प्रसाद, माला एवं नकद धन राशि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर श्री विनोद अग्रवाल, मुख्य अतिथि उपसभापति श्री मुकेश सारस्वत एवं विशिष्ट अतिथि श्री नामदेव शर्मा रहे जिनके द्वारा वृंदावन मथुरा के विभिन्न विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं ग्यारह सौ रुपये नकद देकर उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में आई एस क्षेत्र में संपूर्ण भारत में 281 वाँ स्थान प्राप्त करने वाली सुरम्या का सभी ने सामूहिक विशेष सम्मान किया।
अतिथियों का स्वागत डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, संचालन प्रो. के. एम. अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती माला भुवालका ने किया। इस अवसर पर श्रीहरिवल्लभ शर्मा (छोटे ठाकुर), अशोक शर्मा व्यास, पीयूष शर्मा, पद्मनाभ शास्त्री, अभिषेक व्यास, वीरेंद्र शर्मा, कवि मोहन लाल मोही, मीरा शर्मा, सुदेवी शर्मा एवं मानसी शर्मा, श्रीकांत त्रिपाठी, विनय व नरेंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे।
