मध्यप्रदेश मिजोरम रायसेन विदिशा शहडोल

एक तरफ लगातार पैट्रोल के दाम बढने से उपभोक्ता परेशान हैं तो दूसरी तरफ पैट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं के साथ पैट्रोल डालने पर धांधली की जा रही

है ऐंसा ही एक मामला शिवपुरी के माधव चौक पर स्थित टोडरमल पैट्रोल पंप पर सामने आया जब उपभोक्ता रिषभ जैन ने अपनी बाइक मे 100 रूपय का पैट्रोल डलवाया तो रिषभ जैन को कम पैट्रोल डालने का शक हुआ और रिषभ जैन द्वारा मोके पर ही बाइक से पैट्रोल निकलवा कर नापा गया जिसमे आधा लीटर ही पैट्रोल निकला
इस दौरान पैट्रोल पंप संचालक भी मौके पर ही मौजूद था जिसके द्वारा बाइक की पैट्रोल टंकी को भी निकलवाया गया पर टंकी से पैट्रोल नहीं निकला इस दौरान पैट्रोल पंप पर बडा मजमा लग गया
वहीं उपभोक्ता रिषभ जैन ने पैट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों और पंप संचालक पर लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए नापतोल विभाग में शिकायत करने की बात की है
बाईट -रिषभ जैन पीड़ित उपभोक्ता
वहीं आज क्रिसमस होने के चलते सरकारी छुट्टी थी इस दौरान नापतोल विभाग पूरी तरह बंद था और अधिकारी से फोन पर संपर्क भी नहीं हो सका

hindustan