दतिया।भांडेर के चिरगांव रोड़ मृत पड़ी गायो की दुर्गंध से राहगीर परेशान, एक्सीडेंट से मृत पड़ी गाय, मृत पड़ी गायो की दुर्गंध से राहगीर परेशान बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गंध के चलते आस पास से निकलना दूभर हो रहा था। इतना ही नहीं इसकी सूचना भांडेर नगरपालिका देने के बाद भी उसके द्वारा मृत गायो को नहीं हटवाया गया है।दरअसल भांडेर नगर पालिका की लापरवाही से चिरगांव रोड चौहान पेट्रोल पंप के पास कई गायों ने दम तोड़ा एक्सीडेंट से घायल हुई थी, नगर पालिका को सूचना देने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी सड़क पर दुर्गंध आ रही है राहगीर का निकलना मुश्किल तेज बदबू से लोग परेशान हैं।सड़क किनारे मृतक पड़ी गायों की बदबू से बीमारी का कारण बन बनती जा रही है।मृत गायों को दफनाने की कोई व्यवस्था नहीं,,, भांडेर के चिरगांव रोड़ पर सैकड़ों की संख्या में मृत गायें क्षेत्रों में पड़ी हुई हैं,जिससे आसपास क्षेत्र में बदबू फैल चुकी है और लोगों को खासी परेशानी हो रही है, क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इसके संबंध में भांडेर नगर पालिका के अधिकारियों को बताया गया है, लेकिन अधिकारियों की ओर से इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है, स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत गायें जिले की भांडेर विधानसभा में फैली हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से मृत गायों को दफनाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है,जिसके चलते गायों में और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।



