कटिहार/जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है कही दिन दहाड़े हत्या तो कही लूट एक ऐसा ही मामला मनिहारी के रसूलपुर से सामने आ रही है एक बंधन बैंक कर्मी से लाखो रुपए की लूट हो गई है आपको बताते चले कि मनिहारी अमदाबाद कटाकोस मोड़ के मुख्य सड़क के पास 30 अक्टूबर 2023 को भारत फाइनेंस कर्मी से भी लाखो की लूट हुई थी जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और फिर एक और लूट की वारदात को अपराधियों के द्वारा अंजाम देकर प्रशासन को चुनौती देने का काम किया है पीड़ित बैंक कर्मी के द्वारा बताया गया की कुमारीपुर पंचायत के रसूलपुर से ग्रुप समूह से साप्ताहिक लोन कलेक्शन कर कुमारीपुर स्थित बंधन बैंक के शाखा में रुपया जमा करने जा रहे थे इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने मेरे बाइक के सामने से ठोकर मार दिया जिसमें मेरे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और मैं सड़क पर गिर गया इसी बीच एक अपराधी ने मेरे ऊपर हथियार तान दिया और बाइक में रखे 1लाख 67 हजार 9 सो नगदी बाइक और मोबाइल लूटकर तेजी से कुमारीपुर की ओर भाग गया बैंक कर्मी तुरंत इसकी सूचना बंधन बैंक शाखा प्रबंधक को दिया घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है थाना अध्यक्ष कुमारीपुर चौक के आसपास सभी सीसीटीवी कैमरे से अपराधी की पहचान में जुटे हैं थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा
कटिहार से सिकंदर की रिपोर्ट