Breaking दतिया

चिरूला थाना पुलिस द्वारा डगरई टोल नाका चैकिंग पाइण्ट पर चैकिंग पर दौरान 500000/-रू.(पांच लाख) जप्त किये

<img class="alignnone

บอล พรีเมียร์ ลีก

size-medium

8xBET

wp-image-10760″ src=”https://hindustantodaylive.com/wp-content/uploads/

8xbet เว็บคาสิโนสด

2023/10/IMG-20231008-WA0015-300×225.jpg” alt=”” width=”300″ height=”225″ />दतिया/विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को दृष्टिगत रखते हुये चुनाव आयोग के आदेश के पालन मे एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया प्रदीप शर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व सुश्री प्रिंयका मिश्रा एसडीओपी अनुभाग दतिया के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान दिनांक 07.10.23 को टोल प्लाजा डगरई हाईवे रोड पर चैकिंग के दौरान झांसी से ग्वालियर की ओर जा रहे वाहन टाटा टिगोर क्र. RJ 02 CF9952 को चेक किया तो गाडी मे वैठे  व्यक्ति हेमन्त शर्मा पिता बसंत लाल शर्मा उम्र 23 साल निवासी गिर्द ग्वालियर   से एक काले रंग के वेग मे रखे  5 लाख रूपये  थे उक्त रकम को रखने के सवंध मे जवाव चाहा गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा संतोषप्रद जबाव  रकम रखने के संबंध में नहीं दिया बाद रकम जप्त की गई । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, प्रआऱ 169 लक्ष्मीनारायण, आर 714 अविनाष पाठक, आर 990 शिवशंकर कौरव  की सरहानी भूमिका रही

hindustan