दतिया । एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सतारी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायलों में 2 की गम्भीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं, सूचना के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। जिगना पुलिस के मुताबिक सतारी गांव के लोग जोनार गांव के जंगल में स्थित भेरार सरकार मंदिर पर आयोजित रामकथा के भण्डारे में शामिल होकर ट्रेक्टर-ट्राली से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ट्रेक्टर ट्राली सतारी गांव की गोशाला के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी हादसे में लगभग 23 लोग आधे घंटे तक ट्रॉली के नीचे दबे रहे।
हादसा देख सड़क से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने रेस्क्यू कर घायलों को पुलिस की मदद से प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। सिविल सर्जन केसी राठौर ने बताया कि हादसे में 23 लोग घायल अवस्था में जिला अस्पतला पहुंचे हैं। इनमें एक मासूम की सिर में गम्भीर चोट आने से मौत हो गई। 2 लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है। बकाया घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए सर्जन सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ बुला लिया गया है।
घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 23 लोग बैठे थे वह भेरार सरकार मंदिर पर आयोजित राम कथा के भंडारे में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव का ही एक ओर ट्रैक्टर मिल गया। दोनों चालकों में कॉम्पिटिशन शुरू हो गया। इसी के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गोशाला के पास खंती में जा पलटा।
गृह मंत्री डॉ मिश्र घायलों को देखने पहुंचे जिला चिकित्सालय :- मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल मरीजों का हालचाल पूछा और और घटना के संबंध में जानकारी ली। गृहमंत्री ने सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर एवं उपस्थित चिकित्सकों को घायलों का समुचित उपचार किए जाने के निर्देश दिए। ।




