Breaking दतिया

राष्ट्रभाषा में चिकित्सा शिक्षा पुस्तकें उपलब्ध करवाने पर आई एम ए दतिया ने किया आभार व्यक्त

दतिया:माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरूप माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां राष्ट्रभाषा हिन्दी में एमबीबीएस की पुस्तकें उपलब्ध होंगी। दिनांक १६ अक्टूबर २०२२ को एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तको का विमोचन किया जाएगा यह अवसर चिकित्सा शिक्षा में एक नवीन उपलब्धि है जिससे चिकित्सकों में अत्यधिक उत्साह है इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दतिया शाखा की अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता यादव ने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और चिकित्सा शिक्षा की पुस्तकों के हिंदी में उपलब्ध होना चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा तथा इसके द्वारा सभी छात्रो को खासकर हिंदी माध्यम से पढ़े हुए छात्रों को सुविधा होगी। आइ एम ए दतिया के सभी सदस्य इस कदम का समर्थन करते हैं ,आभार व्यक्त करते हैं। उपरोक्त जानकारी आईएमए दतिया के मीडिया प्रभारी डॉ हेमंत जैन ने दी ।

hindustan