Breaking ग्वालियर

*भितरवार के युवा समीर ने किया भितरवार और क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन*

भितरवार/… भितरवार तहसील के ग्राम कैरुआ के मूल निवासी एवं वर्तमान में डबरा में निवास कर रहे एक 23 वर्षीय युवा समीर श्रीवास्तव ने कम्प्यूटर साइंस से बी.टेक. की डिग्री हासिल करने के बाद विश्व की जानी मानी कंपनी अमेज़न में 50.50 लाख रुपये प्रति वर्ष पर जॉब पाई है…

ज्ञात हो कि समीर श्रीवास्तव पुत्र रामकुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम कैरुआ तहसील भितरवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भितरवार सरस्वती शिशु मंदिर में की, उसके बाद उन्होंने 10 वीं तक की पढ़ाई डबरा के आइ. आइ. पी.एस. स्कूल से की, शुरू से ही मेधावी रहे समीर ने आइ आइ टी परीक्षा की तैयारी “उद्भव” ग्वालियर तथा “वाइब्रेंट” कोटा राजस्थान से की, और आइ आइ टी के मेन्स और एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सफल हुए. समीर श्रीवास्तव ने कम्प्यूटर साइंस से बी . टेक. एन. आइ. टी. सिलचर ( आसाम) से किया. जहाँ से ग्रेजुएशन अर्थात बी. टेक. करने के उपरांत उनके शिक्षण स्तर को देखते हुए संसार की जानी मानी आइ टी कंपनी अमेज़न ने उन्हें अपने यहाँ सॉल्यूशन आर्किटेक्ट के पद पर 50.50 लाख रुपये सालाना का पैकेज आफर किया, जिसे समीर ने स्वीकार कर लिया…

 

*बचपन से ही रहा पढ़ने में अब्बल -*

ज्ञात हो कि समीर की माँ श्री मती शशि श्रीवास्तव शासकीय शिक्षिका हैं, और समीर के एक मात्र बड़े भाई सागर श्रीवास्तव हैं जो कि एक डॉक्टर हैं, समीर की माँ श्रीमती शशि श्रीवास्तव बताती हैं कि समीर शुरू से ही पढ़ने में होशियार था, उसके हर परीक्षा में अव्वल दर्जे के अंक आते थे, और आइ आइ टी का एक्जाम देने का निर्णय उसका स्वयं का था, जिसमें आज वह सफल हुआ है, और उसने अपनी योग्यता सिद्ध कर दी है, वहीं समीर के पिता रामकुमार श्रीवास्तव, जो कि पेशे से एक पत्रकार हैं, का कहना है कि हम अपने बेटे की इस उपलब्धि से अत्यंत प्रसन्न और खुश हैं, हम यह देख कर इतना खुश हैं कि इस खुशी को शब्दों में बयान कर पाना संभव नहीं है, वहीं ग्रामीण परिवेश और मध्यम वर्गीय परिवार में से निकल कर यह उपलब्धि हासिल करने वाले समीर के मिलने वाले, दोस्त और करीबियों का कहना है कि, समीर की यह उपलब्धि वाकई काविले तारीफ और गर्वित करने वाली है, उसने निश्चित तौर पर अपने ग्राम कैरुआ, तहसील भितरवार सहित समूचे डबरा अंचल एव अपने परिवार और माता पिता, भाई बहिनों का माथा गर्व से ऊंचा किया है…

 

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर*

*आइ. टी. सेक्टर की नामी गिरामी अमेज़न कंपनी में पाया 50.50 लाख प्रति वर्ष का पैकेज*
Abhishek Agrawal