Breaking ग्वालियर

हरियाली तीज पर महिलाओं ने रखा व्रत और झूले भी झूले

हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्यवती महिलाएं हरियाली तीज के व्रत के रूप में मनाती हैं। पहले यह पर्व घरों तक ही सीमित रहता था लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया और पाश्चात्य संस्कृति का प्रादुर्भाव दिखाई देने लगा वैसे ही तीज त्योहारों के आयोजनों में भी बदलाव आने लगा है। नगर के वार्ड क्रमांक 10 मैं रहने वाले नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई मुकेश अग्रवाल के कैंपस में मस्ती ग्रुप द्वारा सामूहिक रूप से हरियाली तीज व्रत का पालन दर्जनों महिलाओं के साथ किया गया। जहां पूजा अर्चना के उपरांत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने पूरे साज सज्जा के साथ आकर्षक और सुंदर नवीन परिधान पहने तो वही रंग-बिरंगे कई खेल एसे खेले जिन्हें देखकर लोग हैरतअंगेज रह गए। इस दौरान मस्ती ग्रुप में प्रमुख रूप से अंतिमा अग्रवाल, डॉक्टर संगीता जैन , निकिता अग्रवाल , निक्की अग्रवाल , पलक अग्रवाल , रचना अग्रवाल , सुरभि अग्रवाल , रिंकी अग्रवाल , ज्योति अग्रवाल आदि भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए प्रकृति के अनुसार पौधारोपण भी किया। तो वही बांके बिहारी धर्मशाला मैं संगिनी ग्रुप द्वारा तीज का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ सादगी पूर्ण तरीके से मनाते हुए झूला, झूला और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना के साथ ही भगवान कृष्ण की भी पूजा अर्चना की गई। इस ग्रुप द्वारा भी कई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें हरे ड्रेस कोड पर महिलाओं ने मनमोहक भजनों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति भी दी तत्पश्चात व्रत का पालन करते हुए प्रसादी का वितरण कराया और व्रत खोला।

कई जगह ग्रुप में महिलाओं ने व्रत का पालन करते हुए बिखेरे प्रकृति के रंग

 p

इस दौरान ग्रुप में प्रमुख रूप से मिनी अग्रवाल, हिना अग्रवाल , मीना अग्रवाल अग्रवाल, सपना अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल , चंदा अग्रवाल , शिल्पी अग्रवाल , मंजू अग्रवाल , नूतन अग्रवाल , रेनू अग्रवाल2 आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं

 

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal