Breaking दतिया

गांव में रास्ता खराब होने के कारण ट्रैक्टर से लेकर पहुंचे कर्मचारी मतपेटी वापस जमा करने

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सेवड़ा जनपद में 1 जुलाई शुक्रवार की वोटिंग समाप्त हो चुकी जा है। मतगणना समाप्त होने के बाद मतदान दल, मत बेटी को सेवड़ा में जमा करने के पहुंचने लगे है। धीरपुरा थाना अंतर्गत आने वाली अति संवेदनशील पंचायत गोहना में कड़क पुलिस सुरक्षा के बीच मददान समाप्त हुआ। सेवढ़ा से मतदान दल बस से गांव में गया लेकिन संकरी गलियों और पुलिया होने से बस गांव में न पहुंच सकी। मत पेटी वापस जमा करने के लिए गांव से ही ट्रैक्टर पर पीठासीन अधिकारी और पुलिस कर्मियों को मतपेटी को ट्रेक्टर में रखकर गांव के बाहर तक ले जाना पड़ा। यहां से बस में सवार होकर कर्मचारी वापस मत बेटी जमा करने के लिए रवाना हुए।

 

ट्रैक्टर पर बैठकर आए कर्मचारी

 

इस दौरान मत बेटी को रख साथ में सभी कर्मचारी ट्रैक्टर पर ही बैठकर आए। इस दौरान कर्मचारियों का कहना है कि यह व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई थी। ट्रैक्टर का भाड़ा भी प्रशासन अपनी ही ओर से देगा। गांव में सकरा रास्ता होने से बस अंदर नहीं जा सकती थी।

 

गांव में है 769 की वोटिंग

 

ग्राम पंचायत गोहना में कुल 769 मतदाता है। यहां 2 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें केंद्र क्रमांक 275 पर 84 परसेंट वोटिंग और केंद्र क्रमांक 276 पर 88 परसेंट वोटिंग हुई है। साथी यह ग्राम पंचायत अतिसंवेदनशील भी है।

गांव में रास्ता खराब होने के कारण ट्रैक्टर से लेकर पहुंचे कर्मचारी मतपेटी वापस जमा करने

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सेवड़ा जनपद में 1 जुलाई शुक्रवार की वोटिंग समाप्त हो चुकी जा है। मतगणना समाप्त होने के बाद मतदान दल, मत बेटी को सेवड़ा में जमा करने के पहुंचने लगे है। धीरपुरा थाना अंतर्गत आने वाली अति संवेदनशील पंचायत गोहना में कड़क पुलिस सुरक्षा के बीच मददान समाप्त हुआ। सेवढ़ा से मतदान दल बस से गांव में गया लेकिन संकरी गलियों और पुलिया होने से बस गांव में न पहुंच सकी। मत पेटी वापस जमा करने के लिए गांव से ही ट्रैक्टर पर पीठासीन अधिकारी और पुलिस कर्मियों को मतपेटी को ट्रेक्टर में रखकर गांव के बाहर तक ले जाना पड़ा। यहां से बस में सवार होकर कर्मचारी वापस मत बेटी जमा करने के लिए रवाना हुए।

ट्रैक्टर पर बैठकर आए कर्मचारी

इस दौरान मत बेटी को रख साथ में सभी कर्मचारी ट्रैक्टर पर ही बैठकर आए। इस दौरान कर्मचारियों का कहना है कि यह व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई थी। ट्रैक्टर का भाड़ा भी प्रशासन अपनी ही ओर से देगा। गांव में सकरा रास्ता होने से बस अंदर नहीं जा सकती थी।

गांव में है 769 की वोटिंग

ग्राम पंचायत गोहना में कुल 769 मतदाता है। यहां 2 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें केंद्र क्रमांक 275 पर 84 परसेंट वोटिंग और केंद्र क्रमांक 276 पर 88 परसेंट वोटिंग हुई है। साथी यह ग्राम पंचायत अतिसंवेदनशील भी है।

hindustan