भितरवार। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना, आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग विकास खण्ड भितरवार अंतर्गत विभिन्न ग्राम एव नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के अलाबा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत बी एस डब्ल्यू और एम एम डब्ल्यू के छात्र/छात्रों विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के माध्यम से पौधारोपण किया गया और रोपित पौधों को वायुदूत एप पर अपलोड किया गया ।
अंकुर अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक भितरवार ने11हजार पौधों का लक्ष्य लिया गया है बृहस्पतिवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर लगभग 2 हजार पौधे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे के मार्गदर्शन में लगाए गए । वहीं श्री दुबे ने नगर परिषद क्षेत्र आंतरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना परिसर आंतरी में तो वही ग्राम पंचायत गोहिंदा भितरवार में भी पौधारोपण किया गया।
*इनकी रही सहभागिता -*
ब्लॉक भितरवार समस्त 82 ग्राम पंचायतों में जन अभियान परिषद का पौधारोपण अभियान कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जन सहभागिता से किया जा रहा है। पौधारोपण अभियान में ब्लॉक समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे के साथ संचार युवा मंडल आंतरी के योगेश शर्मा नगर विकास प्रस्फुटन समिति आंतरी के अध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा, दीपक जैसवाल, हिमांशु खेमरिया, ए एस आई जितेन्द्र शर्मा, गौरव शर्मा , दीपक गुर्जर, विनोद चौहान, डॉक्टर दिलीप भदौरिया, मनीष यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माधुरी सक्सेना, अनिता रजक, मनीष शर्मा, हेमलता मिश्रा, मुविनाने आंतरी ग्राम गोहिंदा में ग्राम सरपंच भावना नरेंद्र दुबे,दयाकृष्ण दुबे, दिनेश पाठक, राजू पाठक आदि ने सहभागिता की है। वहीं ग्राम पंचायत पलायछा मैं नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश कुशवाह, खड़ौआ मैं नवनिर्वाचित सरपंच रश्मि वीरू रावत, घरशोंदी में बेताल सिंह कुशवाह, चरखा में श्रीमती ढकेली तोमर, चिटोली चंद्रावती भीकाराम, देवगढ़ मैं सुघर सिंह परिहार सोता खिरिया में मनोज चौधरी बाजना में श्रीमती पुष्पा रावत अरविंद सिंह रावत, जौरा मैं कुबेर सिंह जाटव, रिछारी कला मैं रुकमणी लोटन सिंह रावत, दुबहा टाका मैं मंगल सिंह बंजारा, अमरोल में सुधा मनोज कुशवाह आदि नवनिर्वाचित सरपंचों ने पौधारोपण किया तो वही नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्रांति नवल सिंह मांझी, वर्षा बंटी दुबे, दीपक शाक्य ने अपने जनपदीय क्षेत्र में दर्जनों पौधे रोपे और उनके संरक्षण का आमजन को जन जागरूक कर संकल्प दिलाया। वही ग्राम पंचायत गडाजर में जनपद की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक पौधे लगाए गए।
भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खब




