Breaking दतिया

खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक गंभीर घायल

दतिया। ब्रेकिंग,,,

 

*खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक गंभीर घायल*

चिरुला थाना क्षेत्र के झांसी रोड केवट ढाबा के पास की घटना।घटना में *45 वर्षीय चालक सोनू पांडेय निवासी ग्वालियर गंभीर रूप से हुआ घायल।* घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। *घटना के वक्त घायल सोनू पांडेय झांसी से ग्वालियर ट्रक लेकर जा रहा था।* तभी केवट ढाबा के पास बुलेरो वाहन को बचाने के चक्कर में उसका *ट्रक दो दिन से खराब हालत में खड़े अन्य ट्रक से टकरा* गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि सोनू के ट्रक आगे जाकर पलट गया। *फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची* पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक गंभीर घायल*
चिरुला थाना क्षेत्र के झांसी रोड केवट ढाबा के पास की घटना।घटना में *45 वर्षीय चालक सोनू पांडेय निवासी ग्वालियर गंभीर रूप से हुआ घायल।* घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। *घटना के वक्त घायल सोनू पांडेय झांसी से ग्वालियर ट्रक लेकर जा रहा था।* तभी केवट ढाबा के पास बुलेरो वाहन को बचाने के चक्कर में उसका *ट्रक दो दिन से खराब हालत में खड़े अन्य ट्रक से टकरा* गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि सोनू के ट्रक आगे जाकर पलट गया। *फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची* पुलिस मामले की जांच में जुटी।

hindustan