Breaking दतिया

शासन ने एक झटके में बन्द किया 4 हजार से ज्यादा परिवारो का राशन अब नपा के चक्कर काटने को मजबूर

शासन ने एक झटके में बन्द किया 4 हजार से ज्यादा परिवारो का राशन अब नपा के चक्कर काटने को मजबूर दतिया।शासन के एक कदम ने दतिया के चार हजार से अधिक परिवारो का राशन बन्द कर दिया जिससे इस माह गरीबो को राशन की दुकानों से मिलने वाला राशन नसीब नही हुआ। अब यह चार हजार से अधिक परिवार कभी नगरपालिका तो कभी कलेक्टोरेट के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे है प्रतिदिन नगरपालिका में सेकड़ो लोग अपने दस्तावेज लेकर पहुंच रहे है और फिर से राशन चालू करवाने की जद्दोजहद में लगे हुए है। गरीब लोगों को जन प्रतिनिधियों से भी मान मनोब्बल करनी पड़ रही है। आखिर यह कदम शासन प्रशासन ने क्यो उठाया इसके पीछे क्या लॉजिक है गरीब समझ नही पा रहे है। एक बार राशन पानी बन्द होने के बाद पुनः चालू होने में भी वक्त लगता है अगले महीने भी इन परिवारों को बगेर राशन के रहना पड़ सकता है और पेट की आग बुझाने कही और से व्यवस्था करनी पड़ सकती है। वैसे नगरपालिका के जानकार लोग बताते है कि जो लोग हर माह राशन नही लेते उनका राशन ब्लेक किया जा रहा था वही ऑफ़लाइन के नाम पर भी कन्ट्रोल संचालक घपला कर रहे थे अब शासन ने ऐसा कदम उठाया है कि जिन लोगो का वेरीफिकेशन होगा उन्हें ही राशन मिलेगा जिससे काला बाजारी पर कुछ हद तक रोक लगेगी।

hindustan