इन्दरगढ़ टीआई ने सुपर क्लीन संडे अभियान के तहत चालाया सफाई अभियान 
——————————————-
दतिया। रविवार को इन्दरगढ़ टीआई परमानंद शर्मा ने पुलिस अमले के साथ ने सुपर क्लीन संडे अभियान के तहत चालाया सफाई अभियान। सुपर क्लीन बनाने के लिए डॉ. नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन के आव्हान पर इन्दरगढ़ पुलिस और प्रशासन व नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सुपर क्लीन संडे अभियान के अंतर्गत आओ सब मिलकर सफाई करें। कार्यक्रम के तहत इन्दरगढ़ पुलिस टीम एवं युवाओं की टीम द्वारा समस्त गलियों में पॉलिथीन, गुटके के पाउच, अन्य पाउच आदि एकत्रित कर कचरा निस्तारण के लिए एकत्रित किया गया। वही इन्दगढ़ टीआई परमानंद शर्मा ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हैं, गंदगी मुक्त करके स्वच्छ बनाना है।




