दतिया मध्यप्रदेश

दतिया। स्थानीय परशुराम हनुमान मंदिर पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत एंटी लव जिहाद समूह इकाई दतिया की बैठक आयोजित की गई

आज महत्वपूर्ण बैठक में हुआ “एंटी लव जिहाद समूह ”
की दतिया इकाई का गठन।

दतिया। स्थानीय परशुराम हनुमान मंदिर पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत एंटी लव जिहाद समूह इकाई दतिया की बैठक आयोजित की गई

बैठक की अध्यक्षता समूह सदस्य जगत शर्मा ने की जिसमें विभिन्न विषयों के साथ साथ समूह को विधिवत और सक्रिय तौर पर क्रियान्वित करने के लिए समूह के आंतरिक ढांचे का गठन किया गया और एक कार्यसमिति अस्तित्व में लाई गई इस कार्यसमिति के तहत समूह के सक्रिय सदस्य अजय शर्मा को अध्यक्ष अमृत उदासीन और गगन विदुआ को उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी छोटू को सचिव अनुपम ताम्रकार को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान तय किया गया । कि हर महीने के दूसरे रविवार को समूह की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न विषयों के साथ साथ आपसी आत्मीयता बढ़ाने के लिए एक दूसरे के विषय में भी चर्चा की जाएगी बैठक के दौरान सक्रिय सदस्य विजय मिश्रा भानु शर्मा संजय शर्मा नितिन पांडे मुख्य रूप से चयन समिति में सम्मिलित होकर कार्यकारिणी को बनाने में सहायक रहे।

hindustan