कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार – सीएमएचओ
—————————————-
दतिया। प्रदेश में बढ़ रही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दतिया स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ने लगी है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार कर ली है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला स्वास्थ्य एव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी कुरैले ने कही है। आपको बता दे हाल ही में विदेश से अपने मायके सेवड़ा लोटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है और उसके वेरियंट की जाँच की जा रही है। इस तरह से तीसरी लहर ने दतिया जिले में दस्तक दे दी है। जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। तैयारी के अनुसार जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के 395 वेड उपलब्ध है एवं 20 बच्चों के ऑक्सीजन के वेद तैयार किये गए है। मरीज मिलने पर जल्द ही उसका इलाज किया जा सके।




