Breaking दतिया भोपाल मध्यप्रदेश

कांग्रेस का नेतृत्व वैचारिक रूप से कितना दरिद्रता भरा हो गया है, यह तुलसी को राज्यसभा में भेजकर उसने साबित कर दिखाया”””डॉ नरोत्तम मिश्रा

*मध्यप्रदेश ब्रेकिंग:-*

*कांग्रेस का नेतृत्व वैचारिक रूप से कितना दरिद्रता भरा हो गया है, यह तुलसी को राज्यसभा में भेजकर उसने साबित कर दिखाया”””डॉ नरोत्तम मिश्रा*

*दतिया/भोपाल* प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के द्वारा पूछे गए प्रश्न कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी द्वारा ड्रग्स को अनुमति दे देने वाले बयान एवं आर्यन खान निर्दोष है वाले बयान का दिग्विजय सिंह ने भी समर्थन किया है कांग्रेस पर हमलावर अंदाज़ में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि *कांग्रेस दरअसल नशे में चूर है,और इसके जो सांसद है ना वो वकालत को मजबूर है* अकेले सांसद केटीएस तुलसी जी नहीं दिग्विजय जी भी हैं, तुलसी जी तो कह रहे हैं ड्रग्स से प्रतिबंध ही हटा लेना चाहिए,आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने का जो षड्यंत्र है उनको समझ में नहीं आ रहा है जबकि नेतृत्व को दिखाई देता है लेकिन इन सांसदों को दिखाई नहीं दे रहा है जो ट्रक्स में प्रतिबंध हटाने की बात कर रहे हैं शाहरुख खान के बेटे को क्लीन चिट दे रहे हैं जबकि मामला अभी न्यायालय में है पर दिग्विजय सिंह जी पहले से ही कह रहे हैं फंसाया गया है निर्दोष है अब इसको क्या कहेंगे आप,

मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्न विपक्ष ने कहा कि नेता चुनाव में व्यस्त हैं और खाद्य के लिए किसान परेशान हो रहे है मध्यप्रदेश में खाद नही है पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री *डॉ नरोत्तम मिश्र* ने कहा कि देखिए विपक्ष को तो यही कहना है कभी-कभी जब बारिश होती है तो एक साथ खाद की डिमांड निकलती है रह गई बात विपक्ष की तो यही विपक्ष पहले बिजली पर कह रहा था विपक्ष कह रहा था सिर्फ 4 दिन का कोयला बचा है सरकार सो रही है 14 दिन तक 4 दिन ही कहते रहे खाद में भी यही है हमारे पास मध्य प्रदेश के अंदर तीन लाख मैट्रिक टन यूरिया कल की तारीख में था एक लाख मैट्रिक टन एनपीके खाद था एक लाख मेट्रिकटन डीएपी खाद था
मैं यह बताना चाहता हूं कि कल जो हमारी बैठक थी केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की मैंने स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी क्योकि उनके पास उर्वरक विभाग भी है उनसे स्वयं बात की मध्यप्रदेश में रैक रवाना होने वाली हैं मैं आपके चैनल के माध्यम से दोनों हाथ जोड़कर किसान भाइयों से प्रार्थना करना चाहता हूं धैर्य रखें किसान भाई कोई कमी ना है,ना आने दी जाएगी, आज मुख्यमंत्री जी स्वयं समीक्षा करने वाले हैं फर्टिलाइजर की और उसमें जो युक्ति युक्तकरण हो जाएगा कहीं ज्यादा कहीं कम होगी तो वहां व्यवस्था हो जाएगी,यह किसान के बेटे की सरकार है किसानों की सरकार है पूरी सरकार किसानों के साथ हैं किसान भाइयों आप लोगों के बहकावे में ना आएं जो लोग भ्रम फैलाते हैं भय का माहौल बनाने का प्रयास करते हैं उनसे बचे, और खाद का संग्रहण ना करें

hindustan