Breaking दतिया मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर एक जिला एक उत्पाद के तहत कृषकों को सेमीनार आयोजित होगा

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर एक जिला एक उत्पाद के तहत कृषकों को सेमीनार आयोजित होगा
दतिया, 25 अक्टूबर 2021/ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक जिला एक उत्पाद पर केन्द्रित एक दिवसीय किसानों की सेमीनार का आयोजन एक 1 नवम्बर 2021 को वृदावन धाम में दतिया होगा। सेमीनार में किसानों को मैथा (पिपमेंट) की खेती से कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे लें जिससे किसानों की आय में वृद्वि हो सके। इसकी जानकारी कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।
कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में सेामवार को न्यू कलेक्ट्रेट में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर 2021 को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद पर केन्द्रित किसानों के सेमीनार की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक जिला एक उत्पाद राज्य सरकार को प्राथमिम वाला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत जिले केा मैथा उत्पादन के लिए चयन किया गया है। मैथा की खेती के माध्यम से किसानों की आय में वृद्वि करना है जिससे वे आर्थिक रूप से सक्षम हेा सके।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि 1 नवम्बर को वृद्वावन धाम में मैथा की खेती विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया है। इस सेमीनार जिले से आने वाले किसानों को सेट्रंल ड्रग्स मेडीकल साइंस लखनऊ के वैज्ञानिकों एवं कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों तथा कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया विशेषज्ञों द्वारा मैथा की खेती उत्पादन, प्रोसेसिंग, पैकिज, मार्केटिंग, उसके औषधि गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिससे मैथा की खेती कर किसान अपने आय में वृद्वि कर सकें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
——00000—–

hindustan