शिव अवतारी भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ के प्राकट्य उत्सव पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने योगी समाज के राष्ट्रीय नेतृत्व को किया सम्बोधित


दतिया l दिनांक 8-05-2020
शिवावतार भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ जी के प्राकट्य महोत्सव पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी द्वारा भारतवर्ष के योगी समाज के प्रमुख सामाजिक नेता,कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुऐ कहा कि भगवान गुरु गोरक्षनाथ व योगी सम्प्रदाय द्वारा धर्म,संस्कृति,का सदैव संवर्धन व सरंक्षण किया गया है,मुगलो के समय भी योगी सम्प्रदाय के योगेश्वरों,योगियों द्वारा देश,धर्म,संस्कृति की रक्षा की गई थी,साथ ही विश्व स्तर पर योगी सम्प्रदाय द्वारा योग,आयुर्वेद,खड़ी भाषा,शाबर मंत्र,महती योगदान दिया है जिसे भुलाया नही जा सकता है,इस ऐतिहासिक राष्ट्र स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग का संयोजन व संचालन डॉ.विपिन योगी,कोटा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एलेन इंस्टिट्यूट द्वारा किया गया,
योगी समाज को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सम्बोधित करते हुये लोकसभा अध्यक्ष जी ने कहे,वीडियो कांफ्रेंसिंग में मध्यप्रदेश की तरफ से रमाशंकर योगी राष्ट्रीय महासचिव,अखिल भारतीय विमुक्त घुमन्तु जनजाति वेलफेयर फेडरेशन ने पक्ष रखते हुये कहा कि भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ व योगी सम्प्रदाय पर राष्ट्रीय शोध संस्थान बनाया जाए,भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया जाए,योगी समाज को राजनैतिक प्रतिनिधित्व मिले,
उक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग में पूरे देश से योगी समाज के प्रमुख रूप से शामिल होकर अपनी बात रखने वालो में
सर्वश्री –
1.रामकुमार निरंजन जी,दिल्ली,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष
2.तेजपाल सिंह जी बरिष्ठ नेता फरीदाबाद हरियाणा
3.डॉ.धरनीधर नाथ,उड़ीसा
4.प्रणव कुमार नाथ,पूर्व विधायक,आसाम
5.प्रसन्ना नाथ,आसाम
6.एड.ज्योत्सना बेन नाथ,गुजरात
7.अनूप जोगी ,हरियाणा
8.महंत राजनाथ योगी,इंदौर मध्यप्रदेश
9.श्रीमती उर्मिल योगी,पूर्व वि.स.प्रत्याशी, थानागाजी राजस्थान
10.महेंद्र सिंह तंवर,पूर्व एडिशनल एसपी,राजस्थान
11.डॉ.शंकरलाल योगी,महाराष्ट्र
12.गोपाल योगी-हिमाचल
13.सुनील कुमार योगी-जम्मू कश्मीर
14.डॉ. ज्योति योगी-राजस्थान
15.अमरनाथ पंवार-मुंबई, महाराष्ट्र
16.छज्जूराम योग-दिल्ली
17.रामनाथ योगी-भीलवाड़ा राजस्थान
18.नारायण नाथ-पुष्कर,राजस्थान
19.कर्नल गिरधारी गोस्वामी-जोधपुर,राजस्थान
20.रामकिशोर योगी-जयपुर, राजस्थान
21.ओम योगी-कोटा,राजस्थान
22.जितेंद्र नाथ सांखला-जोधपुर, राजस्थान
23.शंभूदयाल योगी-राजस्थान
24.राकेश गोस्वामी-मुरादाबाद,उत्तरप्रदेश
25.सुभाष चानू,सोनीपत, हरियाणा
26.वेदप्रकाश योगी-भिवानी, हरियाणा
27.सोहनलाल योगी-
28.मनोज कुमार योगी,जयपुर, राजस्थान
29.रामहेत योगी-राजस्थान
30.सुरेंद्र कुमार योगी-दिल्ली
31.जितेंद्र योगी-खटोली,मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश
32.विजेंद्र योगी-इंदौर,मध्यप्रदेश
33.अवांतर योगी-पंजाब
आदि सामाजिक बन्धुओ के अलावा करीब 100 और सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में सामाजिक नेताओ द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण मुद्दे-
1.भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ प्राकट्य उत्सव,भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन प्रकाशित हो।
2.भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ के नाम पर विश्विद्यालय बनाया जाये ।
3.योगी समाज को राजनीतिक भागीदारी मिले ।
4.भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ के प्राकटय पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो ।
5.भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ जी व योगी सम्प्रदाय पर शोध संस्थान बने ।
6.भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ जी का प्राकट्य उत्सव भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा मनाया जाये ।
7.भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ व योगी सम्प्रदाय के विकास हेतु बोर्ड बने।
8.योगी सम्प्रदाय का इतिहास व साहित्य शैक्षणिक संस्थानो में पढ़ाया जाये।
9.गोरखधंधा शब्द पर बैन लगाया जाए।
10.योगी सम्प्रदाय के लिये समाधि स्थल हेतु भूमि आरक्षित व आवंटित की जाए ।
11.मायारूपी,दादा गुरु,मत्स्येंद्रनाथ जी उड़ीसा स्तिथ समाधि का विकास किया जाए।
आज शिवावतार भगवान श्री श्री गोरक्षनाथ जी के प्राकटय उत्सव के अवसर पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योगी समाज को माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी द्वारा सम्बोधित कराने व कांफ्रेसिंग के संयोजन हेतु डॉ.विपिन योगी जी, कोटा,राजस्थान का ह्रदय से समाज बंधुओं ने धन्यवाद व्यक्त किया गया।




