*संस्कार एक सार्थक प्रयास*
====================
जिला पंचायत भोपाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिला स्व – सहायता समूहों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास किया गया,
समूह की महिलाओं द्वारा आगामी “करवा चौथ” व्रत को ध्यान में रखते हुए स्वनिर्मित जरी की साड़ियों, ज्वेलरी और सौंदर्य सामग्री का एक गिफ्ट हैंपर “संस्कार” नाम से बाजार में लाया गया है ।
समूह की महिलाओं द्वारा तैयार 101 संस्कार गिफ्ट हैंपर की मार्केट लॉन्चिंग आज जनपद पंचायत बैरसिया के प्रांगण में हो रहा है। एक संस्कार गिफ्ट हैंपर की कीमत 600 रुपया है। इसको खरीदने के लिए श्रीमती किरण तोमर जनपद पंचायत बैरसिया…9109980410 (सुबह 9:00 बजे से रात 9:00) बजे तक संदीप श्रीवास्तव 7000177512 जिला पंचायत भोपाल संपर्क किया जा सकता है।




