स्वस्थ बेटी स्वस्थ राष्ट्र भारत विकास परिषद शाखा दतिया द्वारा शासकीय हाई स्कूल होली पुरा मैं कन्या पूजन एवं एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त हो देश इस हेतु छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया गया
एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं कुपोषण दूर कैसे हो यह बताया गया भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय महिला बाल प्रोजेक्ट के अंतर्गत बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था साथ ही नवरात्रि के पावन पर्व पर शाला में उपस्थित सभी छात्राओं का पूजन भी किया गया कार्यक्रम में शाला प्राचार्य एसके गुप्ता जी ऋषि राज मिश्रा सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे भारत विकास परिषद की ओर से शाखा संरक्षक श्री प्रदीप काले जी अध्यक्ष उमेश बिजपुरिया जी कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजिका रंजना भटनागर सुमित शर्मा एवं अजय गुप्ता उपस्थित रहे🙏🏻🙏🏻




