विगत 40 वर्षों से अमिताभ बच्चन का जन्मदिन बनाते हैं डॉ नौशाद सोहेल
अमिताभ की हर एक अदा की नकल करते हैं डॉक्टर नौशाद सोहेल- संजय रावत 
आज 11 अक्टूबर 2021 को हर साल की भांति इस वर्ष में फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के जन्म दिवस के अवसर पर दतिया के गरीबों के डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर नौशाद सोहेल ने आज अपने निवास पर समाजसेवी संजय रावत के साथ अमित आपका जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया इस अवसर पर डॉ नौशाद सोहेल ने बताया कि भाई यह कार कार्य पिछले 40 वर्षों से करते आ रहे हैं हर साल 11 अक्टूबर को अमिताभ की तरह तैयार होकर उनके चित्र के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाते हैं इस अवसर पर समाजसेवी संजय रावत ने बताया है डॉक्टर नौशाद सोहेल दतिया में अमिताभ बच्चन के नाम से प्रसिद्ध है नौशाद जी उनकी तरह हेयर स्टाइल और अपने आप को मेनटेन करके रखते हैं और पिछले 40 वर्षों से लगातार उन अमिताभ जी का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं यह उनकी आस्था और दीवानगी भी कही जा सकती है वह दतिया में गरीबों के डॉक्टर के नाम से भी प्रसिद्ध है आज अमिताभ बच्चन का 78 वां जन्मदिन हम सभी ने यहां मनाया इस अवसर पर डॉक्टर नौशाद का परिवार साहित्यकार समाज सेवी आदि लोग उपस्थित थे




