*भांडेर के पूर्व विधायक पिरोनिया ने सोहन ,पडरी,पंडोखर, सालोन बी का किया दौरा ।*



*पूर्व विधायक पिरोनिया ने दिवंगत परिवारों में पहुंचकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की*
भांंडेर के पूर्व विधायक *श्री घनश्याम पिरोनिया* आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के सलोन बी मंडल के ग्राम सोहन,पडरी,ढौड़, पंडोखर,उड़ीना,भलका,सालोन बी आदि ग्रामों मे पहुंचे ।
ग्राम पंडोखर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री मोहरसिंह गुर्जर के पुत्र स्वर्गीय शिशुपाल गुर्जर के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की । तथा सोहन मे भाजपा कार्यकर्ता मोहरसिंह कोरव के निधन पर शोक व्यक्त किया । एवं पढरी मे स्व, कौरव के निधन पर एवं स्व,श्रीमती सीयादुलारी कौरव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवारों को ढांडस बंधाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण कराने का आश्वासन दिया । पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार, गरीब, किसान, मजदूर, महिला और कर्मचारियों के हित कल्याण के लिए कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण का सपना साकार हो रहा है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामशरण कौरव ,पूर्व मंडल महामंत्री नारायण सिंह यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद धाकड़, महामंत्री जीतू बाबा, महामंत्री मुरारी शाक्य, पवन यादव, दीपक जाट, लाखनसिंह कौरव, सीताराम कौरव ,मंगलसिंह कौरव, धनसिंह कौरव, कल्याण सिंह कौरव, शंकरलाल कौरव, ज्ञानसिंह कौरव, साहबसिंह कौरव,अरविंद वंशकार, खच्चू बंशकार,कमल परिहार, कोमल कोरी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



