Breaking दतिया

दतिया@MPमूक बधिर विद्यायल के सहयोग से कोतवाली पुलिस ने बदहाल महिला को उपचार के बाद मिलाया उसके पति से

*मूक बधिर विद्यायल के सहयोग से कोतवाली पुलिस ने बदहाल महिला को उपचार के बाद मिलाया उसके पति से ।*


दिनांक 22-09- 21 कि रात्रि में डायल हंड्रेड द्वारा एक बदहाल महिला को थाना कोतवाली लाकर बताया कि उक्त महिला सपा पहाड़ इलाके में बदहाल हालात में घूमती मिली है जिस पर उक्त महिला जो अपना नाम पता बताने में अक्षम थी ईलाज उपरांत मूकबधिर विद्यालय दतिया छोड़ा गया *मूक बधिर विद्यालय के संचालक सुख सिंह गौतम व उनके परिवार की सेवा की* बदौलत उक्त महिला के स्वास्थ्य में सुधार हुआ और उसने अपना नाम नारायणी पत्नी फूल सिंह आदिवासी निवासी सेवड़ा चुंगी का होना बताया आज दिनांक को उक्त महिला को उसके पति के साथ थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा द्वारा उपहार देकर घर भेजा गया । पति को महिला को अच्छे से रखने व उपचार निरंतर जारी रखने व उपचार की समस्त जिम्मेदारी लेकर रवाना किया ।
आप भी अपने आस पास निराश हताशा में भरे लोगो को देखे तो उनकी मदद करे व थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा 9300599021 व मूक बधिर विद्यायल के संचालक सुख सिंह गौतम 9926263466 को अवगत करावे तथा उक्त संस्था कि मदद भी करे ।

hindustan