*अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत फंदे पर लटका हुआ मिला शव
*
संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन हो गया है। प्रयागराज के बाघमबरी मठ में उनका निधन हुआ। फिलहाल मौत की वजह अभी साफ नहीं हैं। वहीं इस खबर के बाद साधु संतों में शोक की लहर है।
वहीं महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। दूसरी तरफ आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरी को लेकर कहा कि, उनकी हत्या षडयंत्र के तहत की गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, ‘ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।




