मध्यप्रदेश

विद्युत ठेकेदार एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की टीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटा गया खाघ सामान

विद्युत ठेकेदार एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की टीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटा गया खाघ सामानचिनोर

कोविड-19 पूर्ण लॉक डाउन के चलते लोगों का घरों से निकलना बंद है ऐसी स्थिति में गरीब मजदूरों को रोजी रोटी के लाले पड़ने लगे हैं तभी से समाजसेवी एवं संगठन मदद के लिए आगे आने लगे और /स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शारदा देवी मौर्य /के प्रयासों से विद्युत ठेकेदार सोनू यादव/ स्वास्थ्य विभाग की एएनएम संध्या यादव /की टीम के द्वारा प्रेम नगर कॉलोनी चीनौर भदेश्वर आदिवासी दफाई कॉलेज पर रह रहे मजदूरों के प्रत्येक सदस्यों को 1 किलो सरसों का तेल 5 किलो आटे का थेला 2 किलो चीनी 2 साबुन 2 किलो चावल 2 किलो आलू 2 किलो प्याज 1 नमक की थैली एक एक साड़ी बच्चों को कपड़े 100 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की वितरित

चीनौर संवाददाता ज्ञानसिंह मौर्य रिपोर्ट

sangam