कैरुआ सबस्टेशन को लेकर ग्रामीण एसई से मिले,शीघ्र शुरू करने का मिला आश्वासन
।भाजपा नेता बलदेव अग्रवाल के नेतृत्व में एक दर्जन ग्रामों के किसानों ने एसई से मुलाकात कर प्रस्तावित कैरुआ विघुत सबस्टेशन को स्वीकृत कर शुरू करने की मांग की एस ई ने सबस्टेशन की आश्वासन दिया कि अविलम्ब चालू होगा।
शुक्रवार को भाजपा नेता बलदेव अग्रवाल के साथ कैरुआ, चकमियापुर,देवगढ,खडौआ,रमजीपुर,कमलपुरा,गोलपुरा,जनकपुर, चिर्रीली आदि
भाजपा नेता बलदेव अग्रवाल ने बताया कि प्रस्तावित कैरुआ विधुत सबस्टेशन काफी समय से लंबित था इसको लेकर शुक्रवार को एसई श्री खरे से मुलाकात कर ग्रामीण जनों की समस्याओं को अवगत कराया जिसमें मुख्य समस्या प्रस्तावित कैरुआ सबस्टेशन को स्वीकृत कर चालू करने की मांग थी जिसपर एसई ने सबस्टेशन की स्वीकृति का आश्वासन दिया कि अविलंब शुरू होगा
किसानों के प्रतिनिधि मंडल में, धर्मेंद्र चौधरी, पुरुषोत्तम शर्मा,भागीरथ जाटव, अतुल दुबे, लक्षमण सिंह रावत, बलवंत जाटव, किशोरीलाल, गुलाब बघेल, लखन सिंह,
कैरुआ सबस्टेशन शुरू होने से रोशन होगें एक दर्जन गांव
भाजपा नेता बलदेव अग्रवाल ने बताया कि कैरुआ सबस्टेशन की स्वीकृति होने और शुरू होने से एक दर्जन से अधिक गाँव रोशन होगें और विधुत समस्या हमेशा के लिए दूर होगी
रमजीपुर,और कैरुआ में डीपी रखने के दिए निर्देश
भाजपा नेता बलदेव अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर एसई श्री खरे ने फूंके पडे डीपी को तत्काल बदलने के निर्देश एई को दिए ग्राम रमजीपुर और कैरुआ में नई डीपी और सात खम्बे, और तारों को लगाने के निर्देश दिये।




