दतिया

बुन्देला काॅलौनी में डेंगू के दो मरीज मिले मलेरिया टीम के साथ स्पेशल स्कवाॅड टीम ने मरीजों के घर और आस-पड़ौस में किया लार्वा सर्वे


दतिया, 23 अगस्त 2021/ डेंगूॅ रोगियों की संख्या में इजाफा न हो इसके लिए मलेरिया विभाग लगातार क्षेत्र में नजर रखे हुए है। मेडीकल काॅलेज की माइक्रोबाॅयोलाॅजी शाखा ने बुन्देला काॅलौनी निवासी लोगों की रिपोर्ट पर बीते गुरूवार को पाॅजीटिव रिपोर्ट होने पर मलेरिया टीम के साथ स्पेशल स्कवाॅड के सदस्य दोनो मरीजों के घर पहुंच गए।
मलेरिया निरीक्षक श्री विनोद कुमार बड़ा ने सर्वे टीम के साथ मरीज श्रीमती बबेले के घर जाकर निरीक्षण किया। इस बीच सर्वे टीम को घर में साफ पानी के स्टोर में किसी तरह का लार्वा नहीं मिला। टीम ने जब उनके घर के आस-पास जांच की तो पता चला कि पास ही कुआं है, जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है। कुएं में मच्छरों का लार्वा नजर आया। हालांकि अब इस कुएं के पानी का कोई उपयोग नहीं करता है इसलिए कुंए में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर लार्वा विनिष्टीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दिया। श्रीमती बबेले के घर के आस-पास 50-50 घरों में भी लार्वा टीम ने परीक्षण उपरांत लार्वा नष्ट कराया गया। इसके साथ टीम श्री बिहारी कालौनी में दूसरे मरीज दीपेन्द्र सिंह कौरव के घर भी पहंुची।
जहां उनके घर में ए सर्वे टीम ने घर के गंदे पानी के निकास की नालियों, घर के बार नालियों सहित आस-पास के घरों में लार्वा विनिष्टीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लोगों को मच्छरों के लार्वा और उनसे बचाव की समझाईश दी।
मलेरिय अधिकारी डाॅ. हेमन्त कुमार गौतम ने बताया कि दोनो मरीजों ने हाल ही में किसी अन्य शहर की यात्रा नहीं की है। न ही उन्हें केाई अन्य बीमारी है।
डाॅ गौतम ने दोनो मरीजों के परिजनों और आस-पास रहने वाले लोगों को बुखार आने पर तत्काल ब्लड टेस्ट कराने और घर के अंदर रखे, कूलरों, टंकियों के पानी में मच्छर लार्वा की जांच करने, लार्वा मिलने पर पानी खाली कर बर्तनों को रगड़कर, धोकर सूखाकर भरने के साथ-साथ घरों के बाहर साफ-सफाई रखने की अपील की जिससे डेंगॅू की महामारी फैलने से रोका जा सके।

hindustan