दतिया

मधुकर जी ने संगीत और साहित्य मैं दतिया का नाम पूरे देश में रोशन किया – अवधेश नायक

महेश मिश्र मधुकर जी की 12 वीं पुण्यतिथि पर साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि

मधुकर जी ने संगीत और साहित्य मैं दतिया का नाम पूरे देश में रोशन किया – अवधेश नायक

मधुकर शोध संस्थान दतिया द्वारा स्वर्गीय महेश मिश्र मधुकर जी की 12 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय पकौडिया महादेव स्थित निजी निवास पर किया गया जिसमें दतिया के संगीतकार एवं साहित्यकार ने स्वर्गीय मधुकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया श्रद्धांजलि सभा में अवधेश नायक शैलेंद्र भदोरिया बुधौलिया रवि ठाकुर रविंद्र सिंह परमार एल एल सोनी संजय रावत विनोद मिश्रा कल्याण सिंह पटवा नारायण सिंह कुशवाह हरनाम कुशवाह मनोज मिश्रा जगत शर्मा भानु शर्मा जितेंद्र गौतम आलोक सोनी कमलेश तिवारी राहुल दुबे आदि लोगों ने गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया इस अवसर पर अवधेश नायक ने कहा कि स्वर्गीय मधुकर जी संगीत और साहित्य के लिए सदा याद किए जाएंगे उन्होंने दतिया जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और संगीत के साथ-साथ बहुत ही अच्छे लेखक चित्रकार भी थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने मधुकर जी पर अपने-अपने संस्मरण सुनाए कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार सिद्ध गुरु ने किया

hindustan