कलश यात्रा के साथ शिवपुराण कथा प्रारंभ
दतिया ब्यूरो।
। आयोजन राजघाट -जी24 में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं शिवपुराणकथा का रसपान कराते हुये कथा वाचक माँ शैलेश्वरी देवी ने आज की कथा का वर्णन करते हुये बताया कि भगवान की कथा का सुनकर गोकर्ण क्षेत्र में ब्राहम्ण पत्नी चंचला का कल्याण हुआ एवं श्री पार्वती जी ने कृपा करके उसको अपनी दासी बनाया, शिवपुराण की कथा को सुनकर मनुष्य अपने पापो से निवृत्त होकर भगवान की कृपा को प्राप्त करता है। इस दौरान शिवलोग निर्माण हुआ। तथा से पूर्व हनुमानगढ़ी मंदिर, राजघाट कॉलोनी से कलश यात्रा प्रारंभ हुई तो कथा स्थल तक पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। श्री प्रशांत राय ने बताया कि शिवलिंग निर्माण दोपहर 11 से 2 बजे तक शिवपुराण कथा दोपहर 1 से 4 बजे तक एवं भजन संध्या दोपहर 4 बजे से सायं 5 बजे तक होगी।




