ग्वालियर जिले के बाढ़ प्रभावित गाँवों के लोगों की दु:ख-तकलीफ में सहभागी होने पहुँचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ ही कहा पिछले 50 साल में ऐसी बाढ़ आपदा अंचल में कभी नहीं आई है। इस आपदा में आप सबने बड़े कष्ट उठाए हैं। आप सब बिल्कुल चिंता न करें, राज्य एवं केन्द्र सरकार आपकी मदद के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ी है। हमारी पूरी हिम्मत और ताकत आप सबकी मदद के लिये न्यौछावर है।
वीओ…1.. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर जिले के डबरा, भितरवार विकासखंड के बाढ़ प्रभावित गाँवों के लोगों की दु:ख – तकलीफ में सहभागी होने पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द मदद पहुँचाने के लिये हमने पाँच सूत्रीय तात्कालिक रणनीति बनाई है। साथ ही हर प्रकार के नुकसान की भरपाई के लिये भी विशेष रणनीति बनाई गई है। इस रणनीति पर अमल शुरू कर दिया गया है।
श्री सिंधिया डबरा कस्बे के कम्युनिटी हॉल में बनाए गए बाढ़ राहत केन्द्र में रह पीड़ित महिलाओ ने सिंधिया के आगे रो रो कर अपनी पीड़ा सुनाई
इस मौके पर पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन और प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी रहे साथ।
सभी बाढ़ प्रभावितों को जल्द से जल्द लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखकर विद्युत लाईनों का परीक्षण करने के बाद जल्द ही बिजली की सप्लाई शुरू कराई जायेगी साथ ही बाढ़ प्रभावित गाँवों में स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिये बाढ़ से खराब हुए हैंडपंपों को सूचीबद्ध कराकर उनकी मरम्मत कराई जा रही है। जल्द ही सभी पेयजल स्त्रोत दुरूस्त हो जायेंगे।
बाइट …1 ज्योतिरादित्य सिंधिया/ केंद्रीय मंत्री
बाइट….2 इमरती देवी/ पूर्व मंत्री
/संवाददाता /डबरा/सुनील सिंह राजावत



