दबंगों द्वारा सिद्धांत कालोनी वार्ड 36 के लोगों पानी निकासी रास्ता बंद करने के लगाएं आरोप

दतिया।बारिश होने से सिद्धार्थ कालोनी वार्ड 36 के इलाके में लोग जल निकासी की व्यवस्था न होने से परेशान हैं।वही दबंगों द्वारा सिद्धांत कालोनी वार्ड 36 के लोगों पानी निकासी रास्ता बंद करने के लगाएं आरोप। सिद्धार्थ कालोनी की मूल समस्या सड़क व गंदे पानी की निकासी है। यहां बारिश होने से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। लोगों के घरों के सामने पानी इकट्ठा हो रहा है, जिससे बारिश के दिनों में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। नगरपालिका क्षेत्र शहर में सिद्धार्थ कालोनी वार्ड नंबर 36 में लोग जल निकासी की समस्या से परेशान हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार आवेदन देकर जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश के समय में इलाके की सड़कों से निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़क, पानी निकासी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है।हर घर के बाहर जमा पानी आपको इस बात का सबूत भी दे देगा कि क्षेत्र में नाला है लेकिन दबंगों द्वारा नाली का गंदा पानी रोक कर रखा है।कैसे निकले यह किसी को नहीं पता. सिद्धार्थ कालोनी के रहने वाले स्थानीय निवासी का कहना है कि अब तो इसी जिंदगी में जीने की आदत बन गई है। सड़क न होने और बारिश का पानी हर घर के बाहर गड्ढे में जमा पानी, हर घर के बाहर खोदकर छोड़े गए गहरे गड्ढे में यह गंदा पानी जमा होता है, जिसके निकासी होने के बाद भी दबंगों द्वारा पानी निकासी रास्ता बंद कर दिया है। वही नगरपालिका अधिकारी अनिल दुबे का कहना है कि वार्ड नंबर36,33बगल मे है। वार्ड में पानी निकासी की समास्या है। लेकिन कुछ लोग ने नालों के ऊपर मकान निर्माण कर लिया है। जिससे पानी निकासी की समास्या हुई है।टीम को भेजकर निरीक्षण कराया है जल्द ही सड़क और पानी निकासी की समास्या से वार्ड वासियों को निजात मिल जाएगी।जो भी शासकीय कार्य में बंधा डालेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
वाईट। स्थानीय निवासी वार्ड 36
वाईट। स्थानीय निवासी महिला
वाईट। नगरपालिका अधिकारी अनिल दुबे




