भोपाल

एप के जरिए फर्जी भुगतान का मैसेज भेज सराफा कारोबारियों से ठगी करने वाला शातिर ठग गेहूंखेड़ा से गिरफ्तार

भोपाल / भारत के लिए 1979 में मास्‍को में आयोजित प्री-ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्‍व करने वाले भोपाल के सलीम अब्‍बासी केंसर से जूझ रहे है। हॉकी भोपाल ने जन्मदिन के मौके पर उनके घर जाकर 51 हजार रुपये की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया। सलीम अब्‍बासी पिछले कई महीनों से केंसर बीमारी से जूझ रहे है। हॉकी भोपाल के महासचिव ओलिंपियन जलालउद्दीन रिजवी कहा कि उनके दो आपरेशन हो चुके है। एक होना है। हॉकी भोपाल के अध्‍यक्ष नबाव रजा ने कहा कि हमारा उदेश्य है कि हम इस तरह से हम समाज में किसी परेशानी से जूझ रहे अपने साथियों का सहयोग करके उनका दुख बांटने की कोशिश करेंगे। सेवानिवृत डीजी एमडब्ल्यू अंसारी व मप्र भाजपा के सचिव राहुल कोरव, सईदउल्लाह, फिरोज खान, एम अफाक और एम अमीन ने भी पूर्व खिलाड़ी के लिए लोगों से सहयोग और जल्दी ठीक होने के लिए कामना की है।

Bhopal Crime News: एप के जरिए फर्जी भुगतान का मैसेज भेज सराफा कारोबारियों से ठगी करने वाला शातिर ठग गेहूंखेड़ा से गिरफ्तारहॉकी खिलाडि़यों ने भारतीय पुरुष व महिला हॉकी टीम को शुभकामनाएं

1984 लांस एंजलिस ओलिंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व करने वाले सै; जलालउददीन रिजवी ने कहा कि भारत की पुरुष व महिला हॉकी टीम ने टोक्‍यो ओलिंपिक में जोरदार प्रदर्शन कर रही है। पहली बार दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। पुरुष हॉकी टीम के पास 41 साल बार ओलिंपिक का पदक जीतने की संभावना है। जिस तरह से टीम ने वापसी की है, उससे उम्‍मीदें बढ़ गई है। उन्‍होंने महिला हॉकी टीम के आस्‍ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने पर कहा कि पहले तीन मैच में साधारण दिखने वाली भारतीय टीम ने अगले तीन मैच जीतकर शानदार वापसी की है।

hindustan