Breaking दतिया

उड़ी सरपंच को दिल्ली गणतंत्र दिवस समरोह में प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया था विशेष आंमत्रण शासन और प्रशासन का जताया आभार 

दतिया।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 76वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर दतिया जिले के ग्राम उड़ी सरपंच श्रीमती शुभा शर्मा को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में भाग लेने के लिए विशिष्ट आमंत्रण दिया गया था। इस गांव के युवा सरपंच को समारोह में आमंत्रित किए जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी थी और लोगों का कहना है कि यह केवल सरपंच के लिए बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।उड़ी सरपंच श्रीमती शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा दिल्ली में कर्तव्य पल से 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सबका अभिवादन किया और भारत की समृद्वि, सांस्कृतिक विविधता, एकता, समानता, विकास और सेन्य शक्ति का अनूठा प्रदर्शन देखकर मन अभिभूत हो गया।उन्होंने कहा कि हमारी पंचायत ब्लॉक एवं दतिया जिले के लिए प्रधानमंत्री के विशिष्ट निमंत्रण पर एवं इस भव्यता से भरे कार्यक्रम में शामिल होना हमारे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण तथा अविस्मरणीय है। मैं ह्रदय से हमारे कलेक्टर संदीप कुमार माकिन का आभार व्यक्त करती हॅू और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा का भी आभार व्यक्त करती हॅू। शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त करती हॅू।

Abhishek Agrawal