खेलो एमपी यूथ गेम्स बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करते है – कलेक्टर
————————————————————
दतिया।मध्य प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें राज्य स्तर पर पहचान दिलाने के लिए खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 का आयोजन किया जाना है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम युवाओं को प्रोत्साहन देने और उनकी खेल प्रतिभा को निखाराने का अवसर प्रदान करता है।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं केा लेकर खेल अधिकारियों एवं कोच के साथ विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न विंदु चर्चा का विषय रहे।
जिनमें विकासखंड से चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने का यात्रा किराया, जिला एवं विकासखंड आयेाजन की संभावित तिथियां एवं आयेाजन स्थल, आयेाजन का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आयोजन समितियों का गठन, विकासखंड स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों का ऑनलाईन पंजीयन, जिला एवं विकासखंड स्तर पर आफीसियल पर चर्चा की गई। भोजन एवं पेयजल व्यवस्था, खेल सामग्री एवं मैदान मरम्मत व्यवस्था, मंच एवं टेंट माईक व्यवस्था, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र व्यवस्था, चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।