Uncategorized

लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में युवा मतदाता का सर्व प्रमुख योगदान : सीईओ कमलेश भार्गव

 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेडिकल छात्रों के बीच किया गया निबंध प्रतियोगिता का अयोजन

दतिया/14 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप एक्टिविटी के अंर्तगत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए मेडिकल कॉलेज दतिया में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया! जिला दतिया के स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव की मंशानुशार, मेडिकल डीन डा. दिनेश उदैनियाँ के निर्देशन में मेडिकल कॉलेज दतिया के स्वीप के नोडल अधिकारी डा. मुकेश शर्मा द्वारा उक्त कार्यक्रम का अयोजन किया गया! निबन्ध प्रतियोगिता में 2022 एवं 2023 के छात्र छात्राओं द्वारा “लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा मतदाता का योगदान” विषय पर निबंध लिखा गया, जिसमें एकता शाक्य प्रथम, अभिनंदन पांडेय द्वितीय एवं राजेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे! निर्णायक मंडल में डा. अमिता शर्मा, डा. अभिषेक शर्मा, डा. संजीव शर्मा शामिल रहे! विजयी छात्रों को श्री कमलेश भार्गव द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरुष्कृत किया गया! उक्त कार्यक्रम में डा.कमल कछावा, डा. निधि शर्मा, डा. विजय सिंह,डा. कृतिका, डा. कौशल, पीजी छात्र एवं यूजी छात्र छात्राएं शामिल रहे

hindustan