भितरवार– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवम नगरीय निकाय चुनाव के चलते जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। जिसका पालन कराने के लिए पूरे जिले भर में निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित ना हो धारा 144 लागू की गई है। उसी के चलते प्रशासन निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर सख्ती बनाये हुए है। इसी के चलते ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले भर में चल रहे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो और अवैध मादक पदार्थों का क्रय विक्रय न हो सके । इसी के अंतर्गत विगत रोज शुक्रवार को भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के देवरी कांछा तिराहे पर एक युवक के द्वारा अवैध देशी शराब का विक्रय किए जाने की सूचना मुखबिर द्वारा बेलगढ़ा पुलिस को दी। मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी शिशिर तिवारी ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी तो आरोपी युवक के द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी, जिसके पास से 22 क्वार्टर देशी शराब जप्त की गई। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 1100 बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। ग्रामीण क्षेत्र एवम नगरीय क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का विक्रय ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सख्त बना हुआ है, और अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की लगातार कार्यवाही जारी है।
भितरवार संवाददाता – कृष्णकांत शर्मा की खबर

मौके से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब के किये जप्त



