कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्ष के खिलाफ सेवानिवृत्त कर्मचारी धरने पर बैठा, तहसीलदार ने धरना समाप्त कराया
——————————————————————
कोतवाली टीआई से बात कर मामले की जांच कराएंगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।
——————————————————–
दतिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सुरेश झा के विरुद्ध धोखाधड़ी मामले में धरने पर बैठ गया है।मामला शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश झा से जुड़ा है। जहा सेवानिवृत्त एसएएफ कर्मचारी आरपी तिवारी ने पूर्व शहर अध्यक्ष सुरेश झा पर मकान का निर्माण नही करने एवं धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने तथा मकान पर जबरन ताला लगाकर कब्जा करने का आरोप लगाया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी की मांग है जब तक पुलिस एफआईआर नहीं करती हमारा धरना जारी रहेगा।वही शुक्रवार को तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे और सेवानिवृत्त एसएएफ कर्मचारी आरपी तिवारी ने तहसीलदार भूपेंद्र कुशवाह को पूरे मामले की जानकारी दी कि तीन साल पहले सुरेश झा को मकान निर्माण का ठेका दिया था। उनका कहना है कि 20 लाख तक रुपये देने के बाद भी मकान बनाकर नही दिया है और धोखाधड़ी कर रुपये देने से मना कर रहा है। न ही मकान मिला और न रुपये। इसको लेकर पीड़ित आरपी तिवारी ने पुलिस में भी शिकायत की है, लेकिन सुनवाई नही हो रही है। वही तहसीलदार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुना और तहसीलदार ने धरना समाप्त कराया। तहसीलदार भूपेंद्र कुशवाह अपने साथ वाहन में बैठाकर कोतवाली ले गए। वही पत्रकारों को बताया कि मामला गंभीर है हम कोतवाली टीआई से बात कर मामले की जांच कराएंगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।




