*एसटी होने के कारण चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को किया जा रहा परेशान* मामला बीईओ रामपुर बाघेलान काG
———————————————- रामपुर बाघेलान – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय रामपुर बाघेलान मे पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनीत कुमार रावत का कमीशन खोरी के चक्कर मे अटकी एरियस की राशि विकास खंण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर बाघेलान व्दारा बिना किसी बजह के मात्र अनुसूचित जनजाति होने के कारण एरियस राशि रोक कर रखा गया है। पीडित कर्मचारी का कहना है एरियस राशि के लिए कई बार वह बीईओ कार्यालय के चक्कर काट चुके है उन्हें दिनांक पर दिनांक दिया जा रहा है। किन्तु एरियस की राशि का भुगतान नही किया जा रहा है ऐसा केवल कमीशन के लिए किया जा रहा है। पीडित कर्मचारी ने अनुविभागीय अधिकारी रामपुर बाघेलान के यहाँ जनसुनवाई मे भी 7 जनवरी को गुहार लगाई थी लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक उन्हें एरियस की राशि नहीं प्रदान की गई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनीत रावत का कहना है कि अनुसूचित जनजाति का होने के कारण मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। और कहा यदि बीईओ व्दारा उन्हें तत्काल एरियस राशि प्रदान नहीं की जाती है तो वह अब कलेक्टर और कमिश्नर के समछ इस बात की गुहार लगायेंगे और यदि जरूरत पडी तो आयोग मे भी शिकायत करूंगा।
सतना से पुष्पराज कुशवाहा की रिपोर्ट




