Uncategorized

चीनौर रविवार श्याम 5 बजे के करीब किसानों ने नरवाई में आग दी तेज आंधी के चलते आग ने पूरे गांव को घेर लिया थाने के पास

स्लग/ नरवाई एवं प्यार की डेहरी में लगी आग

एंकर /चीनौर रविवार श्याम 5 बजे के करीब किसानों ने नरवाई में आग दी तेज आंधी के चलते आग ने पूरे गांव को घेर लिया थाने के पास /तीतुरिया कुशवाह के खेत पर रखे प्यार के ढेर में आग लग ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते रहे तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया था एक घंटा बाद फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची तब आग पर पाया काबू पाया किसानों की लापरवाही से आज पूरा गांव जल कर राख हो सकता था ईश्वर का सुक्रु रहा पानी बरसने लगा और समय पर फायरब्रिगेड आ गई तब जाकर गांव वालों ने राहत की सांस ली

1बाइट /आर आई दुर्ग पाल सिंह बैस

2 बाइट/ लाली कुशवाह पुत्री तीतूरियां

चीनौर संवाददाता ज्ञानसिंह मौर्य

sangam