दतिया हरनाम सिंह कुशवाहा ने देश के जवानों एवं पुलिस प्रशासन के लिए लिखे चार बोल इन्हें सुनिए
भारत देश के वीर सिपाही तनवीर पुलिसकर्मियों के लिए दिन हो या रात हो किसी सुपरस्टार से लेकर गांव के बुजुर्ग इंसानों में भी अपने देश के लिए लोगों से की अपील के घर से बाहर ना निकले और दतिया के हरनाम सिंह कुशवाहा ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को किया जागरूक और पुलिस प्रशासन का बढ़ाया हौसला



