Breaking दतिया

नवांगत थाना प्रभारी *रचना माहौर ने स्टाफ के साथ थाना परिसर में एक दर्जन* से अधिक पौधें लगाएं व सफाई अभियान चलाया

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*सिनावल थाना परिसर में सफाई व पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित*
नवांगत थाना प्रभारी *रचना माहौर ने स्टाफ के साथ थाना परिसर में एक दर्जन* से अधिक पौधें लगाएं व सफाई अभियान चलाया
*साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।*
इस दौरान नवांगत थाना प्रभारी *रचना माहौर ने कहा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़* पौधें लगाना अतिआवश्यक हैं।
*क्योंकि पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है।*
इसके अलावा हम लोगों को साफ *सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।*
क्योंकि गंदगी फैलने से कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं।
*कार्यक्रम के दौरान सिनावल थाना प्रभारी रचना माहौर सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।*

hindustan